फेविकोल कम्पनी ने “योग शिक्षकों” को अंग वस्त्र से सम्मानित किया


जहानाबाद
पिडिलाइट फेविकोल कम्पनी के द्वारा हरिद्वार से योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे पतंजलि योग शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया! स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जहानाबाद में आयोजित एक सादे समारोह मे ब्रज किशोर शर्मा एवं नरेश शर्मा के नेतृत्व में हुए आयोजन में पतंजलि के संरक्षक डॉ. बीरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ. उदय कुमार तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री अनिल कुमार सिंह. भारत स्वाभिमान न्यास के प्रभारी मयंक मौलेशवर, महिला महामंत्री संगीता देवी, श्री कांत कुमार,अर्जुन पण्डित,युवा कार्यकर्ता कुन्दन कुमार, राम प्रवेश विश्व कर्मा, पूनम कुमारी महिला मिडिया प्रभारी, योग शिक्षक अशोक कुमार, अजय कुमार आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया! सम्मानित करने वाले ब्रज किशोर शर्मा ने कहा कि हम और हमारी फेविकोल कम्पनी प्रत्येक वर्ष समाज में श्रेष्ठ करने वाले भारतीय नागरिकों को सम्मानित करेगी ताकि समाज और राष्ट्र पहले से ज्यादा सभ्य और ताकतवर हो।