ईवीएम वेयरहाउस में प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का निरीक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर दिया गया जोर


जहानाबाद
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत ईवीएम वेयरहाउस में EVM एवं VVPAT मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (First Level Checking – FLC) का कार्य गत 09 जून 2025 से प्रगति पर है।
इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से FLC कार्यों एवं वेयरहाउस की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण भी किया गया, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, उपकरणों की स्थिति एवं अभिलेखों की अद्यतनता का विस्तृत अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी ने अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले में कुल,1697 बैलट यूनिट (BU),1411 कंट्रोल यूनिट (CU) तथा,1541 VVPAT मशीनें उपलब्ध हैं।
अब तक ,1600 बैलट यूनिट (BU) की जांच की गई है, जिनमें से 13 मशीनें रिजेक्ट की गई हैं,1300 कंट्रोल यूनिट (CU) की जांच की गई, जिनमें 84 मशीनें रिजेक्ट पाई गई हैं तथा 1480 VVPAT की जांच की गई, जिनमें से 27 मशीनें रिजेक्ट की गई हैं।
FLC प्रक्रिया के दौरान सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस प्रक्रिया में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जैसे कि
बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि FLC कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करते हुए सभी मशीनों की प्रमाणिकता सुनिश्चित की जाए। साथ ही वेयरहाउस में सुरक्षा, गोपनीयता और सुचारू कार्यान्वयन के लिए सभी उपाय प्रभावी रूप से लागू रहें।