देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सह युवा अध्यक्ष ने टावर लगाने पर दिए सुझाव


गया जी।आज बोधगया के डेल्टा होटल में बीएसएनएल विभाग के प्रथम दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई है ।जिसमें नवादा के सांसद विवेक ठाकुर , कराकट के सांसद राजाराम प्रसाद , एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सह युवा जिला अध्यक्ष जेडीयू सतीश पटेल उर्फ रमाकांत , महाप्रबंधक बीएसएनएल, सहित अन्य सदस्य शामिल हुए हैं ।इस बैठक को संबोधित करते हुए सतीश पटेल ने कहा कि बीएसएनएल को अधिक से अधिक टावर लगाकर लोगों को फ़ायदा पहुँचाने का प्रयास किया जा सकता हैं ताकि लोग बीएसएनएल के प्रति अपना विश्वास। बना सके नेटवर्क सभी जगह उपलब्ध हो सके! बाज़ार में जो दिखता है वही बिकता है इसी तर्ज में हमलोग को कार्य करना होगा !