देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

दिव्यांगजनों की भागीदारी पर विशेष बल, “सक्षम” ऐप की जानकारी दी गई


जहानाबाद
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 में दिव्यांगजनों की सशक्त एवं सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज गांधी मैदान स्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ (APD) के तत्वावधान में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरदेव प्रसाद उर्फ हृदय यादव ने की, जबकि सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, श्रीमती माला कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। बैठक में जहानाबाद जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों ने मतदान के दौरान आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों को रेखांकित किया तथा अपेक्षित सुविधाओं की मांग को मजबूती से रखा। वक्ताओं ने ज़ोर देकर कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर, ब्रेल मतपत्र, तथा स्वयंसेवकों की सहायता जैसी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए, जिससे दिव्यांग मतदाता स्वतंत्रता, गरिमा और सुविधा के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्रीमती माला कुमारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए विकसित “सक्षम” मोबाइल ऐप की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता आवश्यक सुविधाओं जैसे कि व्हीलचेयर, वाहन सुविधा एवं स्वयंसेवक सहायता की पूर्व-अनुरोध कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को इस ऐप का उपयोग कर सुलभ मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

बैठक में दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, पंजीकरण शिविर आयोजित करने, एवं चुनाव आयोग के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे, अपने मताधिकार का पूरी निष्ठा से प्रयोग करेंगे और अपने जैसे अन्य दिव्यांग साथियों को भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।

यह आयोजन समावेशी लोकतंत्र की दिशा में एक प्रेरक कदम साबित हुआ, जिसमें यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरा कि “हर मतदाता महत्वपूर्ण है — दिव्यांगजनों की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!