डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन


जहानाबाद
डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा में योगाभ्यास के साथ हुई, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रोटोकॉल के अनुसार आसनों और प्राणायामों का अभ्यास विद्यालय के योग प्रभारी श्री चितरंजन कुमार के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री के. के. पांडेय ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की जीवंत परंपरा है जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाकर हम स्वस्थ, जागरूक और अनुशासित नागरिक बन सकते हैं।
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने योग विषय पर सुंदर और प्रेरक चित्र प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का संचालन श्री के. के. गौतम ने किया।
विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने स्वस्थ जीवन के लिए योग विषय पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता के प्रभारी श्री अनिल कुमार थे। योग आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्रीमती निरुपमा भारती और श्री ललित शंकर के संचालन में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने योग से संबंधित ऐतिहासिक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक पहलुओं पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया।
प्राचार्य ने कार्यक्रमों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान भी जागृत करते हैं। सभी लोग संकल्प लें कि वे योग को न केवल दैनिक जीवन में, बल्कि व्यवहार और सोच में भी अपनाएंगे।