देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
डेढ़सैया में सरकारी लाइट लगाने को लेकर हुआ विवाद


*पहुँची 112 न0 की पुलिस*
जहानाबाद के डेढ़सैया गाँव मे उस समय विवाद हो गया जब सरकारी सोलर लाइट लगाने लोग पहुँचे, एक गाड़ी में सोलर और लाइट लोड था लेकिन बिना लगे ही वापस चला गया गाँव के लोगो का कहना है कि ग्राम सभा में जिन जिन जगहों पर लाइट लगाने की बात हुई थी उस जगह पर नही लग रहा और जहाँ तहाँ लगाया जा रहा विवाद बढ़ने लगा तो 112 न0 पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने भी दोनों तरफ के लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नही हुआ सोलर लाइट लदा गाड़ी वापस चली गयी गाँव वालों ने कहा कि अगर सब सही नही हुआ तो हमलोग आगे जाएँगे और अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।।।