बकरीद को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।


*थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न,कई गणमान्य रहे उपस्थित।*
रतनी फरीदपुर (जहानाबाद) जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बकरीद पर्व को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने पर्व को शांति पूर्वक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, उपस्थित लोगों से अपील किया। वही उन्होंने कहा कि किसी भी पर्व को आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, जिससे आपसी प्रेम और भाईचारा कायम रहे। वही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील किया कि बकरीद पर्व के अवसर पर किसी भी स्थानों पर कच्चा या पक्का मांस को न फेंके, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने की सम्भावना बने।
वही बैठक में कंसुआ पंचायत मुखिया सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष मो ईस्तयाक आजम,मो नौशाद आलम,उप प्रखंड प्रमुख राजेश्वर प्रसाद, पंडौल पंचायत मुखिया नंदकिशोर दास, नारायणपुर सरपंच प्रियरंजन कुमार, सहित दर्जनों की संख्या मे गणमान्य सहित अन्य लोग के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी एस आई फखीरा प्रसाद,ए एस आई रामचन्द्र प्रसाद, जयराम प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।