बिहार में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


जहानाबाद
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर पूरे बिहार में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन के।तहत जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने जिला अध्यक्ष इश्तियाक आजम के नेतृत्व में जहानाबाद के विभिन्न मार्गों से होते हुए जहानाबाद के स्टेशन परिसर काको मोड होते हुए जिला रोजगार केन्द्र पहुंचा जहां जोरदार नारेबाजी किया गया।बाद में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और विद्यार्थी पद लिखकर रोजगार के लिए मारे चल रहे हैं नौकरी नहीं मिल रही है बिहार से युवा का पलायन हो रहा है नीतीश कुमार युवा को ठग रहे है टेका पर काम पांच से दस हजार रुपए महीना देकर कामम लेते हैं। जबकि बिहार में दस लाख सरकारी पद खाली है ।महागठबंधन ने दस लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाए थे तो महागठबंधन ने पांच लाख सरकारी नौकरी देने का काम युवाओं को किया। 2005 के बाद नीतीश सरकार ने कोई कल कारखाना नहीं खोला बच्चे पढ़ लिखकर मारे चल रहे है ।बिहार सरकार बेखबर है बिहार में अपराध चरम पर है और सुशासन बाबू जंगल राज की बात करते हैं जबकि इनके राज में रोज हत्या बलात्कार छीना झपटी पुलिस पर हमला हो रहा है। इन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है इन्हें तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए। हम कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करते हैं कि डबल इंजन की सरकार युवाओं को रोजगार दे युवाओं का पलायन रोके अपराध पर रोक लगाए । प्रदर्शन करने बालों में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ,पूर्व प्रवक्ता प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर खलील अंसारी ,जयनारायण सिंह , कन्हैया शर्मा, सुरेंद्र कुमार सिंह,वसीमुल हक रुस्तम , कैंसर आलम रिजवी ,कामरान हुसैन, चंद्रिका प्रसाद मंडल , मनोज शर्मा, विमलेश कुमार, तबरेज़ आलम,प्रोफेसर योगेंद्र यादव, गौरी शंकर यादव, अबिद मजिद,सरवर सलीम , प्रेम कुमार, कमलेश कुशवाहा, नागेन्द्र चंद्रवंशी, दुर्गेश पांडे, प्रवेज आलम,शैक आज़म, अफरोज आलम, आशिक इमाम, मंडल यादव,अनिल यादव, मुकेश कुमार, शम्स आज़म सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल थे।