भाकपा माले का आठवां रतनी फरीदपुर प्रखंड सम्मेलन संपन्न ।


जहानाबाद
रतनी फरीदपुर प्रखंड का प्रखंड सम्मेलन नोवामां गांव के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ ,सभा स्थल दिवंगत कामरेड राजनंदन यादव को समर्पित था ।सम्मेलन के संचालन के लिए तीन सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया था, जिसके सदस्य थे ललन किशोर आजाद उर्फ राकेश, विजय यादव एवं करीबन दास, जबकि सम्मेलन के उद्घाटन करता भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह तथा पर्यवेक्षक जिला कमेटी सदस्य राम उदय कुमार थे।
सम्मेलन में अपने बीच से नई 15 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया ,जिसके सचिव पुनः ललन किशोर आजाद उर्फ राकेश को चुना गया।
प्रखंड कमेटी में सदस्य हैं
1ललन किशोर आजाद उर्फ राकेश
2विजय यादव
3करीमन दास
4शंकर दास
5लाल बाबू यादव
6नीतीश कुमार
7खुदीराम
8महेश सिंह
9चन्द्रदेव पासवान
10 महेंद्री देवी
11विनोद बिंद
12कामेश्वर पासवान
13किशोरी साहनी
14 उपेंद्र बिंद
15 सुशील बिंद
सम्मेलन की शुरुआत शहीदों के सम्मान में झंडा फहराते हुए उनके प्रति 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई झंडोतोलन वरिष्ठ महिला कामरेड महेंद्री देवी ने किया ,तत्पश्चात सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले जहानाबाद जिला सचिव डॉ राम आधार सिंह ने किया अपने संबोधन में कहा कि हम इस सम्मेलन को बदलो सरकार बदलो बिहार नारे के तहत शुरू किया है जो आज परिस्थिति की मांग है ।