भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन प्रसाद कक्कू जी के निधन पर जहानाबाद जिला जदयू ने जताया गहरा शोक


जहानाबाद
जहानाबाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष, ठाकुरवाड़ी पूजा समिति के अध्यक्ष तथा सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्री सोहन प्रसाद कक्कू जी के असामयिक निधन पर जहानाबाद जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) परिवार गहरा शोक प्रकट करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह वे अपने निवास स्थान पर स्नान के दौरान अचानक गिर पड़े, जिससे उनका निधन हो गया। उनका जाना पूरे एडीए परिवार के साथ साथ पूरे जहानाबाद जिले के सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस दुःखद अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सोहन प्रसाद कक्कू जी एक मिलनसार, सक्रिय और समर्पित समाजसेवी थे। उनका जीवन सदैव जनसेवा और धार्मिक आयोजनों को समर्पित रहा। वे विभिन्न सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे और समाज को जोड़ने का कार्य करते थे।
वहीं जदयू नेता श्री निरंजन केशव प्रिंस ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सोहन जी जैसे व्यक्तित्व की भरपाई संभव नहीं है, कक्कू भईया हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्ति थे,उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत था, जिले के हरेक आयोजनों में चाहे धार्मिक हो सामाजिक हो वो बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते थे उन्होंने सभी राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर सद्भाव और सेवा को प्राथमिकता दी।
समस्त जहानाबाद जिला जदयू परिवार इस शोक की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे, शोक संवेदना प्रकट करने में प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,विनय विद्यार्थी, राम प्रवेश कुशवाहा, अश्विनी शर्मा,मुकुल पटेल,राजेश शर्मा,राजू पटेल,मधेश्वर यादव सहित समस्त जदयू परिवार ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।