देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बदलो सरकार बदलो बिहार


जहानाबाद
भाकपा माले का राज्य स्तरीय  यात्रा आज जहानाबाद जिला में प्रवेश किया।
जन-जन की एक पुकार बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा जो संपूर्ण बिहार में चार जोनों में विभक्त होकर बिहार के कोने-कोने में जाएगा यह जोन है, शाहाबाद, सारन ,मुजफ्फरपुर से दरभंगा, एवं मगध जोन। यह यात्रा 18 जून से चलकर 27 जून को पटना में समापन करेगा।
मगध जोन  का यात्रा इंद्रपुरी बराज से चलकर औरंगाबाद जिला,गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचते हुए आज जहानाबाद जिला में प्रवेश किया।
जहानाबाद जिला में प्रवेश करते  ही मखदुमपुर बाजार में वकटेश शर्मा एवं अशोक दास ने माला पहना कर स्वागत किया। जहानाबाद में अंबेडकर चौक पर माले एवं राजद के नेताओं ने भव्य स्वागत किया। राजद के नेताओं में जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, महासचिव परमहंस यादव एवं दर्जनों नेता मौजूद थे ,साथ ही साथ माले के जिला सचिव रामाधार सिंह राज्य  समिति के सदस्य श्रीनिवास शर्मा एवं अन्य नेता गण मौजूद थे ।जहानाबाद में नेताओं ने संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ,देश के महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती, आजादी के महा नायक महात्मा गांधी के स्मारक पर  उनके मूर्ति को माल्यार्पण किया। जहानाबाद से प्रस्थान करते हुए घोसी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश करते हुए हुलासगंज पहुंचे तथा वहां दावथू मोड पर एक जनसभा को संबोधित किया, तत्पश्चात  हुलासगंज के विभिन्न क्षेत्रों को पार करते हुए मोदनगंज प्रखंड के मंडई बैराज, बंधुगंज होते हुए घोसी प्रखंड कार्यालय में एक महती सभा को संबोधित किया।
इस सभा की अध्यक्षता माले राज्य कमेटी सदस्य अरुण बिंद ने किया ।सभा को संबोधित करने वालों में इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले  के पोलित ब्यूरो सदस्य और काराकाट के सांसद राजाराम सिंह ,घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ,पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, महिला नेत्री रीता बरनवाल तथा माधुरी गुप्ता थे।
नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि बिहार में बीते दो दशकों से सत्ता में बैठी भाजपा जदयू सरकार ने आम जनता की उम्मीद और आकांक्षाओं का पूरी तरह गला घोट दिया है, नीतीश कुमार ने एक समग्र भूमि व शिक्षा सुधार और विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलाया बल्कि यहां से सस्ते श्रम का निर्यात और तेज कर दिया है ।राज्य के पिछड़ेपन और ऐतिहासिक गरीबी की समस्या और गंभीर हो चुकी है ।विकास के नाम पर विनाश तथा सुशासन के नाम पर अपराध लूट और अराजकता का चारों तरफ बोलबाला है ।छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार ,दलितों के खिलाफ सामंती हिंसा, चरम बेरोजगारी ,महंगाई ,बदहाली ,शिक्षा और स्वास्थ्य पलायन आज के बिहार का यही सच है। इसलिए बिहार के हर कोने और हर तबके से बदलाव की मांग उठ रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!