अरवल की बेटी खुशी शर्मा ने किया कमाल, नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव का नाम किया रौशन।


कलेर अरवल
फोटो
अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के नाथ खरसा ग्राम की एक बेटी ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी सफलता से पुरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है
खुशी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है जिसने सीबीएसई बोर्ड त्रिभुवन स्कूल पटना से मैट्रिक परीक्षा में 93% एवं इंटर में 90% अंक लाकर सफलता का परचम लहराया। पिता श्याम नारायण ने बच्ची खुशी के कुशाग्र बुद्धि एवं पढ़ाई के प्रति लगन होने के कारण नीट परीक्षा के कोचिंग के लिए कोटा भेज दिया खुशी ने नीट की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रौशन किया है बल्कि अरवल जिले सहित अपने गांव का नाम भी रौशन किया इनके पिता श्याम नारायण ने बताया कि तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी खुशी शर्मा नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 5073, एवं कैटोगरी रैंक 451 है। खुशी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता परिवार गुरुजनों एवं कड़ी मेहनत को दिया है खुशी की माता गुड़िया रानी एक कुशल गृहिणी है और पिता पटना में रहकर अपना निजी व्यवसाय करते हैं। पिता ने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी बेटी की सफलता पर उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए इस सफलता की खबर सुनते ही ग्राम नाथ खरसा के ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना की