अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण


जहानाबाद
बिहार महादलित विकास मिशन के तहत जहानाबाद सदर प्रखंड के अमैन पंचायत के ग्राम कोसडिहरा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विकास शिविर का डाॅ0 देवेन्द्र प्रसाद, सिविल सर्जन, जहानाबाद के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन, जहानाबाद द्वारा शिविर में उपस्थिति आम जनता को सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में अवगत कराया गया। जिले के स्वास्थ्य उपकेन्द्र से लेकर सदर अस्पताल तक दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गयी तथा आम जनता को जागरूक किया गया कि सामान्य या गंभीर बिमारी की स्थिति में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ईलाज कराया जाय। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कराने, परिवार नियोजन आॅपरेशन कराने अथवा परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का को अपनाने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है। सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में भी एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है बस एक काॅल करने पर कुछ समय मे ंहीं एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाता है। जिले के सदर अस्पताल में ई.सी.जी. अल्ट्रासाउण्ड एवं डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध है। सिविल सर्जन, जहानाबाद द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए अनुरोध किया गया कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है, जिसका अधिक से अधिक लाभ उठायें। प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज कराने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बिल्कुल निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है।