अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग सत्र के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन, डीएम अलंकृता पांडेय रहीं उपस्थित


जहानाबाद
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांधी मैदान स्थित खेल भवन में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), आयुष समिति एवं महिला एवं बाल विकास निगम, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूली छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
योग सत्र में प्रतिभागियों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, विभिन्न योगासन एवं ध्यान का अभ्यास किया।
कार्यक्रम को इस वर्ष मतदाता जागरूकता अभियान से भी जोड़ा गया।
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने इस अवसर पर कहा,
“योग केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जागरूक और ज़िम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है। आज के इस योग दिवस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भी प्रेरित किया गया।”
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई, ताकि जिन लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है, वे उसका लाभ ले सकें।
सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने योग के स्वास्थ्य लाभों को रेखांकित करते हुए कहा कि “नियमित योग से व्यक्ति रोगमुक्त और मानसिक रूप से सशक्त बनता है।”
इस संयुक्त आयोजन ने योग के साथ-साथ नागरिक कर्तव्यों की भावना को भी मजबूती दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने “योग अपनाएं, मतदान बढ़ाएं” का संकल्प लिया।