अजमतुन्निया वफ्फ स्टेट संख्या 929 का सार्वजनिक डाक का हुआ आयोजन


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 25 जून 2025 को जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत अजमतुन्निसा वक्फ स्टेट संख्या-929 अंतर्गत स्थित की मस्जिद की कुल 15.7 एकड़ कृषि योग्य भूमि की वर्ष 2025-26 के लिए सार्वजनिक डाक की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
इस डाक प्रक्रिया में श्री सुनील दास, श्री विजय दास, श्री शिवाजी कुमार, मोहम्मद रफी, जी. विश्वकर्मा, कुमार एवं श्री रमेश चौधरी सहित अन्य इच्छुक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
डाक की आरंभिक राशि ₹1,25,000 निर्धारित की गई थी। कुल 27 राउंड तक चली डाक प्रक्रिया में सर्वाधिक बोली ₹1,60,200/- लगाई गई, जिसके आधार पर उक्त भूमि की डाक श्री शिवाजी कुमार, पिता श्री राजाराम यादव, ग्राम इर्की के पक्ष में स्वीकृत की गई।
डाक प्रक्रिया की निगरानी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा की गई। इस अवसर पर अजमतुन्निसा वक्फ स्टेट के सचिव मोहम्मद प्रवेश मोहसिन, सदस्य मोहम्मद रफी, मोहम्मद इकबाल एवं इसरार मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।