Airsto फार्मा कंपनी एम डी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने आज बांका जिले के अमरपुर में विकास की गंगा बहा दिया






अमरपुर में एम्बुलेंस , सामुदायिक भवन, छात्र-छात्रा को स्कॉलरशिप, रोजगार पर आधारित प्रशिक्षण केन्द्र शीघ्र खोलने का किया घोषणा
बांका
Airsto फार्मा कंपनी एमडी श्री उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू का अभिनंदन सह सम्मान समारोह बांका में आयोजित किया गया । जिसकी पहल बिहार सरकार के माननीय श्री जयंत राज कुशवाहा मंत्री भवन निर्माण विभाग बिहार सरकार के बुलाने सम्राट अशोक भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ । जयंतराज कुशवाहा इसी क्षेत्र अमरपुर के विधायक हैं ।उनके बुलावा पर ही भोला बाबु का आगमन हुआ ।
स्वर्गीय डॉ किग महेंद्र के नाम को बिहार के सुदूर पूर्व दिशा में उस प्रखण्ड को विकसित करने के लिए अमरपुर जो बांका जिला में हैं। यह मुस्लिम जनसंख्या भी है।यह देवघर बांका भागलपुर रोड पर स्थित है। यह पानी का मुख्य समस्या है। भोला बाबू के आने के बाद परिवर्तन का दौर चालू हो जाएगा। आज अमरपुर के लिए ऐतिहासिक दिन और तिथि होगी। कभी कभी कोई लोग इस धरती पर आते हैं जो कभी सिर्फ़ बिकास की बात और कार्य करते हैं, बिना किसी लाभ लालच के सिर्फ जनसेवा। समस्त बिहार में विकास की एक लहर पैदा करने की कोशिश कर रहे है,और समस्त बांका एवं अमरपुर वासी इस बात का गवाह बनेंगे की कोई जहानाबाद का सख्त आया और उनका कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया है आज हमें गर्व होगा कि हम इस जहानाबाद के वासी हैं जहां के एक इस युग के भागीरथ के नाम की उपमा दी गई थी , MLC नीरज कुमार के द्वारा मोकामा में । वह आज सच साबित हो रही है।विकास की गंगा बहाते जा रही है। इनसे विद्यायक सांसद को सिख लेनी चाहिए जो एक अदना सा चपाकल के लिए लोगों का दौड़ते रहते हैं। यह घमंड 5 साल तक ही रहता है। बुलाने पर भी लोग ताकते नहीं हैं और भोला बाबू के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लोग दौड़े चलते हैं यह स्नेह और प्यार की कमाई उन्हें चैन से सोने का अवसर देती है।