अभाविप दक्षिण बिहार अभ्यास वर्ग सासाराम में संपन्न — औरंगाबाद विभाग सहित जहानाबाद जिले के लिए नवीन दायित्वों की घोषणा




जहानाबाद
सासाराम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दक्षिण बिहार अभ्यास वर्ग सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस अभ्यास वर्ग में परिषद के संगठनात्मक विकास, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, शिक्षा नीति, सामाजिक समरसता, छात्र हितों की रक्षा, और विचारधारा आधारित छात्र आंदोलन जैसे विविध विषयों पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से व्यापक मंथन हुआ।
इस अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में सत्र 2025-26 के लिए नवीन दायित्वों की औपचारिक घोषणा की गई। विशेष रूप से औरंगाबाद विभाग तथा जहानाबाद जिले में संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से जिनमें कार्यकर्ताओं को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई और नवोदित नेतृत्व को भी अवसर दिया गया।
श्री गोपाल शर्मा को पुनः औरंगाबाद विभाग संयोजक (औरंगाबाद, अरवल एवं जहानाबाद) के दायित्व का निर्वहन करने हेतु दायित्व दिया गया है। श्री गोपाल शर्मा पूर्व में नगर मंत्री, जिला संयोजक, और कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। इनके कार्यकाल में संगठनात्मक गतिविधियों को जिले में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया गया। परिषद से इनका जुड़ाव वर्ष 2020 में हुआ, जब वे छात्र जीवन में एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में अध्ययनरत थे। कार्यकर्ताओं में उनकी नेतृत्व क्षमता, प्रतिबद्धता और विचारधारात्मक स्पष्टता को लेकर विशेष उत्साह देखा गया जहानाबाद जिला संयोजक के रूप में श्री सुरजीत कुमार को दायित्व सौंपा गया है। श्री सुरजीत वर्ष 2018 से विद्यार्थी परिषद से जुड़े हैं और अब तक संगठन में कई उत्तरदायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। इनमें सेवार्थ विद्यार्थी प्रमुख, जिला सह संयोजक और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैसे पद सम्मिलित हैं। उनके कार्यों में विशेष रूप से छात्रों के बीच संवाद, छात्र समस्याओं का समाधान, तथा परिषद की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता प्रमुख रही है। जिला सह संयोजक के रूप में श्री बिट्टू तिवारी को दायित्व दिया गया है। श्री बिट्टू तिवारी का परिषद से जुड़ाव वर्ष 2022 से है। उन्होंने हुलासगंज नगर मंत्री के रूप में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया और परिषद के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट भूमिका निभाई। युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ता के रूप में उन्हें जिलेभर में उत्साह है ,अभाविप की परंपरा रही है कि संगठन में केवल छात्र ही नहीं, बल्कि शिक्षक वर्ग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी क्रम में विभाग प्रमुख के रूप में प्रो. डॉ. उमेश कुमार तथा जिला प्रमुख के रूप में प्रो. पंकज कुमार को दायित्व सौंपा गया है। ये दोनों शिक्षाविद अपने-अपने क्षेत्र में सम्मानित हैं और परिषद के कार्यों में सतत सक्रियता रखते हैं। इनकी नियुक्ति से संगठन को वैचारिक गहराई, मार्गदर्शन एवं सुदृढ़ शैक्षणिक संवाद की दिशा में नई गति मिलेगी।