आज दुसरे दिन समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का 10 सूत्री माँगों के लिए आंदोलन जारी


जहानाबाद 26
बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ [सम्बद्ध-महासंघ (गोप गुट)] के राज्य संयोजन समिति के निर्णयानुसार समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों का अपनी 10 सूत्री राज्य स्तरीय माँगों की पूर्त्ति के लिए , दूसरे दिन भी चरणबद्ध आंदोलन आरम्भ जारी रहा । प्रखंड कार्यालयों से लेकर जिला समाहरणालय कार्यालय के समक्ष 25 से 27 जून तक टिफिन अवधि में 10 सूत्री माँगों की पूर्त्ति हेतु नारेवाजी कार्यक्रम के तहत नारेबाजी की गई ।
जहानाबाद समाहरणालय गेट पर नारेवाजी का नेतृत्व अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव अजय कुमार अध्यक्ष वजीर दास महासंघ अ के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सलाहकार राम उदय कुमार विजेंद्र कुमार सत्येंद्र शर्मा महासंघ (गोप गुट) ने किया । संघ की माँगों में समाहरणालय के लिपीकीय संवर्ग के पदसोपान और ग्रेड वेतन पुनर्निर्धारित किया जाना, गैर संवर्गीय पदों के तर्ज पर वरीयता व योग्यता के आधार पर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता, सहायक कोषागार पदाधिकारी, अवर निबंधक जैसे राजपत्रित पदों पर प्रोन्नति दिया जाना, कार्यभार में हुई वृद्धि के आलोक में स्वीकृत पदबल में वृद्धि करते हुए अभियान चलाकर नियुक्ति किया जाना, चिकित्सा प्रतिपूर्त्ति की प्राक्कलित राशि का 75% राशि का अग्रिम भुगतान करना, समाहरणालय के लिपिकीय संवर्ग को राज्य संवर्ग गठन की प्रक्रिया से अलग रखना, कार्यस्थलों पर सभी कर्मियों के लिए निःशुल्क आवास का प्रबंध किया जाना, सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अंतर्गत अगली प्रोन्नति के पदसोपन का ग्रेड वेतन स्वीकृत किया जाना और विशेष कारण व परिस्थिति में उक्त संवर्ग के कर्मियों का उनके गृह जिला में स्थानांतरित किया जाना शामिल हैं ।
इस तीन दिवसीय नारेवाजी कार्यक्रम के बाद 9 जुलाई को देश भर के कर्मचारियों-मजदूरों की ओल्ड पेंशन योजना की बहाली, मजदूर-कर्मचारी विरोधी 4 श्रम कोडों के खात्मे इत्यादि 11 सूत्री माँगों पर होने वाली देशव्यापी हड़ताल के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए और अपनी 10 सूत्री मांगों की पूर्त्ति के लिए पूरे बिहार के जिलाधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा और उनके माध्यम से बिहार के मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा ।