3 दिवसीय बिहार हैंडबॉल रेफरी क्लिनिक सह परीक्षा नवादा में शुरू


मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा में जुटे बिहार के 19 प्रतिभागी
जहानाबाद
बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय बिहार राज्य हैंडबॉल रेफरी क्लिनिक का उद्घाटन मॉडर्न इंगलिस स्कूल कुंती नगर नवादा में हुआ। जिसका उद्घाटन मॉडर्न शैक्षिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह , बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा एवम नवादा जिला हैंडबॉल के सचिव डॉ आर पी साहू ने संयुक्त रूप से किया । उद्घाटन कर्ता डॉ अनुज ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता के दौरान रेफरी की भूमिका अहम होती है ऐसे में राज्य स्तरीय रेफरी क्लिनिक में शामिल बिहार के विभिन्न जिला से आए महिला पुरुष 19 प्रतिभागियों को बेहतर तरीके से अध्ययन कर परीक्षा में शामिल हो अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। श्री मौके पर राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक अलखदेव यादव , जिला हैंडबॉल के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बरनवाल , कोषाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद विद्यालय के उप प्राचार्य एम के विजय एव राकेश रंजन सहित अन्य थे। रेफरी क्लिनिक सह परीक्षा लेने के लिए हरियाणा से पहुँचे एनआईएस कोच महेश हुड्डा ने प्रथम दिन रेफरी क्लिनिक में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को हैंडबॉल खेल नियम एवम उसकी बारीकियों से अवगत कराया । उनके साथ सहायक के रूप में उपस्थित नीतीश कुमार ने सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि 18 जून से नवादा में होने वाले 47 वी राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के पूर्व आयोजित रेफरी क्लिनिक काफी महत्वपूर्ण है ।