11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून 2025 को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर योग शिविर एवं मतदाता नाम जोड़ने हेतु विशेष सहयोग शिविर का आयोजन


जहानाबाद
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2025 को प्रातः 6:30 बजे से जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य उप केन्द्र (HSC), अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (APHC – HWC), आयुष स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र (HWC AYUSH), रेफरल अस्पताल (RH), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) समेत जिले के कुल 130 स्वास्थ्य संस्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रत्येक स्थल पर स्थानीय पदाधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति में सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा।
✦ विशेष सहयोग शिविर: बीएलओ रहेंगे उपस्थित
इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) भी उपस्थित रहेंगे, जो मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे तथा मार्गदर्शन करेंगे।
इसलिए नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ लोकतांत्रिक अधिकारों का भी पालन करें।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का उद्देश्य जनमानस में योग के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। यह दिवस जीवन में मानसिक शांति, आत्मिक संतुलन एवं शारीरिक स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
योग के लाभ : रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि,तनाव, चिंता और उच्च रक्तचाप में राहत,एकाग्रता एवं आत्म-नियंत्रण में सुधार,शरीर में लचीलापन, मजबूती एवं संतुलन
जिला प्रशासन जहानाबाद सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे प्रातः 6:00 बजे तक अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान पर उपस्थित होकर योग शिविर में भाग लें, स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं, और साथ ही अपने मतदाता अधिकारों का प्रयोग सुनिश्चित करें।