योग दिवस (२१ जून )को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु पतञ्जलि ने चलाया जागरूकता अभियान


जहानाबाद
युवा भारत के सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह, योग गुरु राकेश कुमार, पतञ्जलि महिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम कुमारी द्वारा जहानाबाद के विद्यालयों में ११ वाँ अंतरराष्ट्रीय “योग दिवस २१ जून २०२५”को भव्य एवं दिव्य आयोजन हेतु छात्रों एवं शिक्षकों के बीच लगातार योगा का सन्देश दिया जा रहा है । साथ ही विद्यालयों में छात्र- छात्राओ को योगा भी सिखाया जा रहा है और इससे होने वाले लाभ के बारे में व्यापक जानकारी दी जा रही है । इसी क्रम में मानस विद्यालय बभना, पीपीएम स्कूल वेंकटेश नगर, एरोड्रम स्थित एमपीएस आदि विधालय में हज़ारो छात्रों को सामूहिक रूप में “योग -प्राणायाम “ की शिक्षा दी गई ।आज के संबोधन में सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को समझाया कि “स्वस्थ्य शरीर एवं स्वस्थ्य मास्तिक ही जीवन का सार (अमूल्य धरोहर) है , इसके वग़ैर स्वस्थ्य परिवार, समाज, प्रदेश , राष्ट्र एवं संसार का कल्पना भी नहीं की जा सकती है । संपूर्ण राष्ट्र सहित विश्व के समस्त मानवों एवं अन्य जीवों के व्यापक हित में “प्राणायाम एवं योगा” है ।