यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अतिक्रमण, ओवरलोडिंग एवं नियम उल्लंघन पर संयुक्त कार्रवाई का निर्देश – जिलाधिकारी


जहानाबाद
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की अवैध आवाजाही, और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं ठोस निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवहन, पुलिस, उत्पाद, खनन विभाग एवं नगर परिषद संयुक्त रूप से विशेष ड्राइव चलाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, ओवरलोडिंग, अवैध बालू/गिट्टी वाहन, और शराब सेवन जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जुर्माना वसूली की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी ऑटो चालकों से अपील की कि वे अपने निर्धारित रूट व ऑटो स्टैंड से ही वाहन चलाएं। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वे केवल निर्धारित स्टैंड से ही ऑटो लें, अन्यथा वे भी प्रशासनिक कार्रवाई के पात्र हो सकते हैं।
जिलाधिकारी ने अंत में निर्देश दिया कि यातायात नियमों के पालन को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा नियम तोड़ने वालों पर निरंतर सख्त कार्रवाई की जाए।