देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

तकनीकी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा – बुनियादी संरचना एवं विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, पुल एवं पथ निर्माण, विद्युत, भवन प्रमंडल, बुडको, ब्रेंडा, भवन निर्माण निगम, एनएच 110 व 83, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित परियोजनाओं की प्रगति, भूमि उपलब्धता एवं अन्य समसामयिक पहलुओं की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा जानकारी दी गई कि गाँधी मैदान के पास स्थित बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि विद्युत कार्य प्रशासनिक स्वीकृति की प्रतीक्षा में है। सहायक अभियंता, विद्युत भवन प्रमंडल ने बताया कि स्वीकृति हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य अविलंब पूर्ण किया जाए। इसी क्रम में 500 क्षमता वाले प्रस्तावित वृहद सभागार में भी विद्युत कार्य लंबित है, जिस पर स्थल निरीक्षण उपरांत शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत काको प्रखंड के पखनपुरा में 200 मीटर ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिसे हस्तांतरित किया जाना शेष है। वहीं हुलासगंज स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, मखदुमपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (LWE), महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घोषी (उबेर) व मोदनगंज (ओकरी) में निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। अपर समाहर्ता ने निगम के अभियंताओं को मई 2025 तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा संचालित U.H.S.S. Bazar Tali विद्यालय निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु स्मार पत्र प्रेषण एवं सभी अपूर्ण योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया।

स्थानीय क्षेत्र अभियंता संकल्प प्रमंडल द्वारा काको एवं खालिसपुर में कब्रिस्तान घेराबंदी योजना में प्रगति की जानकारी दी गई, साथ ही अवरोध उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटने का सुझाव दिया गया। वाणावर रोपवे निर्माण योजना हेतु बिजली कनेक्शन की आवश्यकता पर कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तथा पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को समन्वित योजना बनाकर शीघ्र कार्यान्वयन का निर्देश दिया गया।

लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी अभियान की भौतिक स्थिति में गोड़ियारा, मिश्रोलिया, छपन्ना, शकुराबाद, जेठियारा, डेक्सैया, गौरेया, कड़ौना, शाहपुर, भेवड़ आदि पईनों/आहरों के जीर्णोद्धार कार्य को पूर्ण एवं क्रियाशील बताया गया। अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि शेष योजनाएं भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जाएं।

ग्रामीण कार्य प्रमंडल, जहानाबाद को निर्देशित किया गया कि सभी अपूर्ण योजनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शीघ्र पूर्ण करें, तथा विवादित भूमि मामलों में अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करें।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक द्वारा भारतमाला परियोजना के अंतर्गत मखदुमपुर, काको, घोषी व मोदनगंज प्रखंड में एनएच-119डी के शिवरामपुर से रामनगर खण्ड (Pkg-2) तक निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया। अपर समाहर्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए।

बैठक के अंत में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया  कि वे राज्य सरकार की विकास योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करें, जिससे जिले में आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!