स्वास्थ्य सुरक्षा की ओर एक मजबूत कदम: आयुष्मान व वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष शिविर का आयोजन और निरीक्षण


जहानाबाद
राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार 26 मई से 28 मई, 2025 तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस जनकल्याणकारी अभियान के तहत जहानाबाद जिले में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है।
इस क्रम में जहानाबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत गौरक्षणी में संचालित विशेष शिविर का निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मोहम्मद खालिद हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री नीरज कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर) एवं नगर परिषद कर्मी श्री पंकज कुमार की उपस्थिति रही।
शिविर में कुल 22 लाभार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 20 लाभार्थियों के पहले से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध थे, जबकि 2 नए लाभार्थियों के कार्ड मौके पर बनाए गए। यह दर्शाता है कि जागरूकता के साथ-साथ कार्ड निर्माण कार्य में प्रशासनिक तत्परता भी बढ़ी है।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने उपस्थित लाभार्थियों को योजना की महत्ता की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राशन कार्डधारी परिवारों एवं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज देशभर के सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।
लाभार्थी कहां बनवा सकते हैं कार्ड?
सिविल सर्जन ने यह भी जानकारी दी कि कार्ड निर्माण हेतु लोगों को कई स्थलों पर सुविधा उपलब्ध है:
आशा कार्यकर्ता
जीविका दीदी
स्थानीय निकायों के वार्ड कार्यालय
सरकारी अस्पतालों के आयुष्मान / डिजिटल काउंटर
प्रखंड कार्यालयों के ऑपरेटर
पंचायत भवनों में पंचायती राज के कार्यपालक सहायक
महादलित टोलों में विकास मित्र
नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
ये सभी केंद्र आवश्यक दस्तावेजों – राशन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया को सुगम बना रहे हैं। आमजन से अपील की गई है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें।