स्वागत सह विदाई समारोह आयोजित


मखदुमपुर (जहानाबाद)
प्रखंड मखदुमपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरथुआ में शिक्षिका श्रीमती मीनु कुमारी वर्मा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नव प्रोन्नत शिक्षिका को अभिनंदन पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विदित हो श्रीमती वर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगंज में नव पदस्थापित हुए हैं। उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना श्री दिनेश कुमार पासवान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं। शिक्षक का स्थान सर्वोपरि माना जाता है। विद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं दी गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय की ओर से शौल प्रदान कर स्वागत किया गया।साथ ही तीन नव पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं को गर्मजोशी से स्वागत किया गया।उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अतुल कुमार शर्मा, पंकज कुमार रवि, आशा कुमारी,प्रभा कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने उद्गार व्यक्त किए।