देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

स्व.सोनफी देवी जी के श्रद्धांजलि का हुआ आयोजन–भुट्टू गोप


काको (जहानाबाद)
जहानाबाद के काको प्रखंड अंतर्गत ग्राम रसूल्ला निवासी  राजबल्लभ जी, शिवलाल जी एवं कौशल यादव के माता सोनफी देवी जी की लंबी आयु के कारण दि०13.5.25 को निधन हो गई थी, जिनका दिनांक 24.5.25 को इनके पैतृक गांव रसूल्ला में श्रद्धाकर्म सह श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एड.गुरूचरण यादव ने की, जबकि संचालन राजद नेता भुट्टो को ने किया,जिसमें सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि इनके दिवंगत आत्मा को शांति मिले एवं इस विकट दूख की घड़ी में परिवार वालों को सहनशक्ति मिले। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि स्व.सोनफी देवी जी के निधन से परिवार, को  क्षति हुई है , लोगों ने यह भी कहा कि समाज में मृत्यु भोज पर पूर्णतः रोक लगनी चाहिए।
इसलिए शिक्षा को मजबूती के साथ ग्रहण करना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वालों में मखदुमपुर के  सतीश दास जी, एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी( प्रधानाध्यापक), राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय ,जिला महासचिव विनोद यादव , नीरा यादव,पूर्व जिला पार्षद सह CPM जिला सचिव जगदीश प्रसाद, बसपा नेता ब्यासमुनी दास, पत्रकार पंकज कुमार, राजद के काको प्रखंड अध्यक्ष रंजीत पासवान,प्रधान महासचिव अवधेश यादव, राजबल्लम यादव (बारा),राजकुमार यादव(पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि),सारिक फतह, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!