सोलह लोगों ने शिविर में किया रक्तदान, कई लोगों जांच में फिट नहीं होने से लौटे निराश


जहानाबाद
जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में जागरूकता को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि हर साल खून की कमी की वजह से हजारों लोगों को जान गवांनी पड़ती है। वे गुरुवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर यहां गांधी मैदान स्थित कार्यालय परिसर में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के बाद अपना उद्गार व्यक्त कर रही थीं। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए डीएम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान की परंपरा मजबूत होने से हर साल हजारों जान बचाई जा सकती है। डीएम ने कहा कि जिले में पिछले कुछ वर्षों में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ी है।
-सोलह लोगों ने किया रक्तदान, जांच में दस हुए फेल :
भीषण गर्मी में भी शिविर में रक्तदान को 26 लोग मौके पर पहंुचे थे लेकिन दस को जांच में रक्तदान के लिए फिट नहीं पाया गया। इस प्रकार सोलह लोगों ने रक्तदान कर अपनी उदारता का परिचय दिया। प्रमुख रक्तदाताओं में पूर्व जिला पार्षद सुनीता कुमारी, गौतम पराशर, वार्ड पार्षद प्रहलाद भारद्वाज, ऋतु रंजन पाठक, आशुतोष कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, कुमार वेंकटेश, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, धीरज कुमार , पंकज कुमार, राज कुमार सिंह, सर्वोदय कुमार, सिद्धांत रॉवेल व राजीव रंजन ने रक्तदान किया। रक्तदान करने पहुंचे अमित कुमार, विनीता कुमार, नाजमी प्रवीण,अनुराग कौशल ,विमल कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य लोगों काे मेडिकल वजहों से रक्तदान से रोक दिया गया।