समावेशी शासन की ओर ठोस कदम: जहानाबाद में आयोजित हुए 39 समग्र सेवा शिविर


जहानाबाद
डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत समावेशी विकास को गति देने और अंतिम पंक्ति के नागरिकों तक सभी आवश्यक सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु जहानाबाद जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 24 मई, 2025 को जिले भर में कुल 39 समग्र सेवा शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें विभिन्न विभागों की समन्वित सहभागिता के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं को लाभुकों तक एक ही मंच से सुलभ कराया गया।
*प्रमुख सेवाएँ एवं गतिविधियाँ:*
आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, कृषि, बैंकिंग, पंचायती राज, जल-जीवन-हरियाली आदि से जुड़ी सेवाएँ शिविरों में मौके पर ही लाभुकों को प्रदान की गईं।
लाभार्थियों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, आधार, उज्ज्वल दृष्टि योजना, आयुष्मान कार्ड, एवं अन्य प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
प्रत्येक शिविर में संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति रही तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शिविरों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया गया।
इस अभियान की विशेषता यह रही कि जिले के महादलित टोलों में सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ सुनिश्चित की गई। प्रशासन की टीमों द्वारा घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित किया गया तथा उन्हें मौके पर ही योजनाओं से जोड़ा गया, ताकि “कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे”— इस मूल उद्देश्य की पूर्ति की जा सके।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय ने इस अभियान की निरंतरता, पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु ट्रैकिंग एवं फीडबैक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।
जहानाबाद जिला प्रशासन का यह सतत प्रयास है की ज़रूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएँ।