समारोह का आयोजन कर मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती,जीवनी पर डाला गया प्रकाश..



गया : कोसडिहरा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराणा विचार मंच के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने किया । कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने किया ।कार्यक्रम का संचालन मंच के संस्थापक सदस्य राणा अजय कुमार सिंह ने किया अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, जहानाबाद सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव, बेला विधायक मनोरमा देवी, हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने संबोधित करते हुए अपने विचार महाराणा प्रताप को लेकर रखने का काम किया । इस मौके पर जिला परिषद नैना कुमारी,लोजपा नेता डब्लू सिंह, जीतू सिंह, गजेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, धीरेन्द्र सिंह, एसडी सिंह , सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप ने बिहार एवं देश के लिए जो योगदान दिया है उसे आज के युवाओं को सीखने की जरूरत है ।