स्कूली बच्चों के बीच आग से बचाव को लेकर बताया ,आगजनी पर काबू पाने के उपाय बताए गए


जहानाबाद
सदर प्रखंड के अंतर्गत संचालित सुलतानी पंडूई में स्थित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी और विद्यालय के विद्यर्थियों के बीच एक बहुत ही सुरक्षित वातावरण में घरेलू गैस सिलेंडर व अन्य तरह के आंग को किस तरह बुझाया जाए और कौन सी सावधानियां बरतकर उन पर काबू पाया जाए। इससे संबंधित सभी प्रकार के मॉकड्रिल का आयोजन करके बच्चों को भी दिखाया गया। विद्यालय के छात्र और छात्राओं दोनों ने दमकल कर्मियों के संरक्षण में आग पर काबू पाकर स्वयं दिखाया और काफी उत्साहित हुए। आग से
होने वाले खतरे के बारे में जानकारी पाकर विद्यालय के शिक्षक
और कर्मी लाभान्वित भी हुए।
इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए गए।
अग्निशामक विभाग के पदाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में अग्निशामक दस्ता के सदस्यों ने सबसे पहले कागज के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से बुझा कर दिखाया।
इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलेंडर से निकले गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए गए। इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ा कर आग बुझाकर दिखाया गया।
इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता बढ़ता है और बच्चों का विश्वास किसी भी आपदा से निपटने में कामयाब होता है।
इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने कहा कि इस तरह के आपदाओं से निपटने के जरूरत पर बल दिया तथा बच्चों को ऐसी आपदाएं में हिम्मत से काम करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राहुल शर्मा, रामसूजन सिंह,मनीष कुमार,राधिका शर्मा,पूजा कुमारी , आर्या सिन्हा आदि शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति थी।