स्काउट- गाइड का प्रशिक्षण युवाओं के लिए प्रेरणादायक— धीरज


जहानाबाद
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में माननीय श्री अनिल शर्मा जी (एमएलसी) के द्वारा प्रदान की गई चापाकल का शुभारंभ धीरज कुमार प्रतिनिधि ने करते हुए कहा कि चापाकल लगने से स्काउट- गाइड को गर्मी में पेयजल की समस्या दूर हो गई तथा स्काउट और गाइड प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में अनुशासन और देशभक्ति की भावना विकसित होती है, जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
जबकि मुख्य अतिथि नीरज कुमार वार्ड पार्षद ने कहा कि स्काउटिंग- गाइडिंग शैक्षणिक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आत्मविश्वास के साथ समाज सेवा की भावना विकसित करना है, वहीं बीससूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्काउटिंग शिक्षा से युवाओं को भविष्य के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार किया जाता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर कुमार ने किया, मौके पर महेंद्र कुमार, रवि रंजन, अंकित कुमार ने भी स्काउट गाइड को संबोधित किया।
धन्यवाद ज्ञापन खुशी कुमारी कंपनी कमांडर ने की, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।