देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

शुभकामना हार्ट हॉस्पिटल में हंगामा से आई.एम.ए नाराज,बुलाई गई बैठक, लिए गए कई अहम निर्णय…



Gaya : बीते सोमवार को रात्रि 8 बजे भारतीय चिकित्सा संघ, गया में एक आकस्मिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें निम्नलिखित वरीय चिकित्सकों ने शिरकत की डा० विजय जैन, डा० अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष, डा० रामसेवक प्रसाद सिंह, डा० डी० के० सहाय, डा० चौधरी लक्ष्मी नारायण, डा० प्रभात कुमार सिन्हा, डा० विश्वविजय सिंह, डा० रतन कुमार, डा० अमन सिन्हा, डा० नीरज कुमार, डा० यु० एस० अरूण, डा० ऋषिकेश कुमार, डा० राहुल सहाय, डा० जयदेव प्रसाद, डा० दीपशिखा काव्या, डा० नवनीत निश्चल, डा० टी० शर्मा, डा० नोमान, डा० आलोक जैन, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० एस०एस० जमा, डा० जे० पी० सिंह, डा० वैभव प्रकाश सहाय । इस बैठक का मुख्य मुद्दा शुभकामना अस्पताल, ए०पी० कॉलोनी, गया में दिनांक 16.05.2025 के प्रातः में हुए एक गंभीर रूप से लाये गये मरीज के मृत्यु के पश्चात् स्वास्थ्य कर्मचारियों से मारपीट एवं अस्पताल में तोड़फोड़ से संबंधित हैं वास्तविकता यह है कि एक मरीज अरूण कुमार सिंह, पिता यदुनन्दन सिंह, गांगो विगहा, हनुमान नगर, गया जो पिछले दो वर्षों से Heart Failure, Diabates & Kidney रोग से ग्रसित था और जिसे बार-बार Cardiologist डा० अमन सिन्हा के द्वारा पेसमेकर लगाने के संबंध में राय दिया जा रहा था परन्तु मरीज अरूण कुमार सिंह काफि लापरवाही कर रहे थे और अपना इलाज सही ढंग से नहीं करा रहे थे। दिनांक 14.05.2025 को भी मरीज अरूण कुमार सिंह डा० अमन सिन्हा से दिखाने आये थे जहाँ उनको फिर से सलाह दी गयी कि वो पेसमेकर लगवा लें परन्तु उनके परिवारजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं ली एवं वापस चले गये। दिनांक 16.05.2025 के प्रातः एक बज कर पन्द्रह मिनट में मरीज को फिर से गंभीर अवस्था में लाया गया एवं आगे Higher Centre में जाने के लिए अनुरोध किया गया परन्तु मरीज के परिजन बहुत गिड़गिड़ाने लगे एवं लिखित जिम्मेदारी लेने के पश्चात् रात्रि का हवाला दे कर रात्रि में रह गये जहाँ उन्हें ICU में भर्ती कर लिया गया जहाँ आकस्मिक सभी सुविधा दी जा रही थी परन्तु अकस्मात् 8:30 बजे मरीज की हृदय गति रूक जाने से देहान्त हो गया। मरीज के मृत्यु के पश्चात् उसके परिजन काफि उग्र हो गये एवं अस्पताल में तोड़फोड़ एवं जो भी स्वास्थ्य कर्मचारी और चिकित्सक मिला उसके साथ मारपीट करने लगे। इस घटना की जानकारी तत्काल रामपुर थाना को दी गयी तथा एक FIR भी Lodge किया गया।

बड़े अफसोस के साथ आप प्रेस मिडिया एवं युट्‌युबर से कहना है कि इस तरह के मामले को दूसरे ढंग से प्रचारित न करें। साथ ही कुछ भी लिखने से पहले वास्तविक स्थिति को अवश्य जान ले अगर बेवजह किसी चिकित्सक एवं उनके अस्पतालों को बदनाम किया जाय नहीं तो किस तरह से आकस्मिक स्थिति में चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करने में असमर्थ हो जायेंगे। भारतीय चिकित्सा संघ, गया ने यह निर्णय लिया है कि यदि पुलिस एवं प्रशासन नामित व्यक्त्यिों को गिरफतार नहीं करेगी तो सभी चिकित्सक इस घटना के प्रतिरोध में काला बिल्ला लगाकर चिकित्सीय सेवा देंगे एवं उसके बावजूद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सभी चिकित्सक 24 घंटे के लिए सभी तरह की चिकित्सा सेवा बंद कर देंगे। जिसके फलस्वरूप गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों की जान भी जा सकती है, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस बैठक में गया शहर के सभी Physician, Surgeon, Ortho Surgeon, Gynaecologist, Child Specialist, Psychiatrist, Eye Specialist अपना समर्थन दिया एवं एक स्वर से भारतीय चिकित्सा संघ के निर्णय का समर्थन किया एवं इस घटना की घोर भर्त्सना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!