देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
शुभ -विवाह





*जहानाबाद में साक्षरता आंदोलन ज्ञान -गुहार में मुख्य स्त्रोत व्यक्ति (के आर पी) अरवल के बैदराबाद निवासी श्री अरुण कुमार भारती तथा सुनीता भारती (के आर पी) कि पुत्री अनन्या भारती का शुभ विवाह प्रो अजीत कुमार के साथ बैदराबाद स्थित आवास से दिनांक 12 मई 2025 को सम्पन्न हुआ।*
*इस शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे अरवल के विधायक महानंद जी। पूर्व विधायक रविन्द्र कुमार जो उस समय साक्षरता आंदोलन ज्ञान -गुहार के (के आर पी) थे । डा जगदीश ग्राम गौरा के (के आर पी ) थे। साथ ही अरवल के तत्कालीन सचिव साक्षरता श्री कृष्णा पासवान , केआरपी चन्द्रमणी देवी सहीत बडी संख्या में लोगो ने वर- वधु को आशीर्वाद दिया ।*
*संतोष श्रीवास्तव*
*समन्वयक*
*जिला साक्षरता समिति (ज्ञान -गुहार) जहानाबाद*