शमशाद आलम को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाए जाने पर जदयू नेताओं ने दी बधाई


जहानाबाद
बिहार सरकार द्वारा नव गठित बिहार अल्पसंख्यक आयोग में जहानाबाद जिले के सैदपुर (घोषी) गांव निवासी और समता युग से जदयू से जुड़े वरिष्ठ नेता शमशाद आलम उर्फ शमशाद साईं को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। उनके इस मनोनयन पर जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
बता दें कि बिहार सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की बेहतरी और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु 11 सदस्यीय अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता गुलाम रसूल बलियावी करेंगे। आयोग में शमशाद साईं जैसे जमीनी और अनुभवी नेता को शामिल किया जाना अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
शमशाद साईं को बधाई देते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा, “यह पूरे जहानाबाद जिले के लिए गर्व की बात है। शमशाद जी ने सदैव सामाजिक समरसता और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम किया है। उनका अनुभव आयोग की दिशा को मजबूत करेगा।”
प्रदेश महासचिव राजू सिंह ने अपने बयान में कहा, “शमशाद आलम का चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह पार्टी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने भी बधाई देते हुए कहा कि शमशाद साईं ने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है और अब आयोग के माध्यम से वे और सशक्त तरीके से समाज की सेवा करेंगे।
जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि “उनका यह मनोनयन युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह दर्शाता है कि ईमानदारी व संघर्ष की राह पर चलकर भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।”
इनके अतिरिक्त जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंपक शर्मा,रणधीर पटेल,विनय विद्यार्थी,रामप्रवेश कुशवाहा,अजीत शर्मा,विनोद केशरी जिला महासचिव राजू पटेल,मुरारी यादव,मधेश्वर यादव,मनोज पटेल,पंकज राकेश,मनोज चंद्रवंशी,मनीष शर्मा,शंकर वर्मा,अश्विनी शर्मा,जिला प्रवक्त रजनीश कुमार सहित जदयू के दर्जनों वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शमशाद साईं को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
यह नियुक्ति न केवल शमशाद साईं की राजनीतिक यात्रा का सम्मान है, बल्कि यह अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज़ को सशक्त मंच देने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
उपरोक्त बातें की जानकारी जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार बिकु ने दिया।