शिक्षा में समग्र सुधार की दिशा में ठोस पहल : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा से हुई।
जिला में आंगनबाड़ी एवं विद्यालय से बाहर रह रहे 05 वर्ष 06 माह या उससे अधिक आयु के बच्चों को कक्षा 1 में नामांकित कराने हेतु विशेष अभियान के तहत अब तक 7005 बच्चों का नामांकन किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए अभियान की और गति देने का निर्देश दिया ।
मध्याह्न भोजन योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने शत-प्रतिशत विद्यालयों एवं सभी बीआरसी में एलपीजी कनेक्शन सुनिश्चित करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करने और शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सभी सात प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन की जानकारी दी गई।