रामकृष्ण परमहंस के बच्चों ने दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


रामकृष्ण परमहंस विद्यालय जहानाबाद के बच्चों ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में अपना जलवा बरकरार रखते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। दशम वर्ग में अदिति सिंह 92%, आदित्य कुमार 92%, अभिनव कुमार 92% अंक के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। साहिल कुमार 91%, सुहानी कुमारी 91%, सूरज कुमार 91% तथा आरिफ ने भी 91% अंक प्राप्त किए। वैष्णवी, अंजली एवं दीपिका ने 90% अंक लाए। दशम वर्ग के विद्यार्थियों में 15 बच्चों ने 90% से अधिक अंक लाए। 85% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 20 रही। वहीं 10 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। बारहवीं में भुमिका कुमारी 87%, कन्हैया कुमार 84%, विवेक कुमार 79%, प्रिंस कुमार ने 78% अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम को देखकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। विद्यालय के निदेशक डॉ० चंद्रभूषण सिंह उर्फ भोला बाबू ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगे की पढ़ाई के लिए विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने इस सफलता के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भूरी भूरी प्रशंसा की। डॉ० सिंह ने कहा कि रामकृष्ण के बच्चे हर साल सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते है।