रा.प्रा. विद्यालय महमदपुर के प्र.अ. के पूज्य पिता रामचंद्र चौधरी जी का हुआ निधन


जहानाबाद
प्रा.वि.महमदपुर (जहानाबाद) के प्र.अ.सह पटना जिला के मसौढ़ी अंतर्गत ग्राम बरनी निवासी अनिल कुमार चौधरी के पूज्य पिताजी आदरणीय रामचंद्र चौधरी (से.नि-ASI) जी को पटना में इलाज के क्रम में निधन हो गया, जो बहुत ही दुखद एवं अप्रिय घटना है ,इनके निधन से घर, परिवार, समाज को अपूर्णिय क्षति हुई है। भगवान बुद्ध से प्रार्थना करते हैं, कि रामचंद्र चौधरी जी के दिवंगत आत्मा को शांति मिले एवं इस विकट दुख की घड़ी में परिवार वालों को सहनशक्ति मिले। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एससी /एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक ),जिला सचिव रामजीवन पासवान, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार निराला, गजेंद्र प्रसाद, रामसिहासन दास ,डॉ अशोक पासवान, बंशी दास, अर्जुन राम, अनिल कुमार चौधरी (प्र.अ.),कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक प्रियदर्शी, राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, जिला महासचिव विनोद यादव ,कुंवर विजय चौधरी, शिवकुमार चौधरी ,विजय कुमार चौधरी, प्रो.( डॉ) अरविंद कुमार, विनोद चौधरी , सीताराम चौ. बिजेंद्र चौधरी शामिल है।