प्रतिभा पल्लवन डिग्री कॉलेज को मिली स्थाई मान्यता


प्रतिभा पल्लवन डिग्री कॉलेज को मिली स्थाई मान्यता
जिले में स्नातक के लिए अब छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा । जिले के काको प्रखंड के नोनही में बने प्रतिभा पल्लवन महाविद्यालय को बिहार सरकार ने स्नातक कोर्स के आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के लिए स्थाई मान्यता दे दी है। इस बाबत पी०पी० शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ० अभिराम शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्थाई मान्यता मिल गई है । अब ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में ही स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र अपना नामांकन करा सकेंगे । सरकार द्वारा दी गई अनुमति से कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों में काफी खुशी दिखाई दी । डॉ० शर्मा ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज के अस्थाई मान्यता मिलने से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचने में सफलता मिलेगी । कला संकाय में 19 ( हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत,उर्दू, पाली ,प्राकृत,गृह विज्ञान,राजनीतिशास्त्र,समाजशास्त्र,मनोविज्ञान,अर्थशास्त्र,इतिहास, प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन,भूगोल, दर्शनशास्र,लोक प्रशासन,ग्रामीण अर्थशास्त्र,संगीत एवं श्रम एवं समाज कल्याण,विज्ञान संकाय में 05( भौतिकी, रसायनशास्त्र,वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं गणित तथा वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए स्थाई संबद्धता प्रदान की गई है । डॉ० शर्मा ने बताया कि इस महाविद्यालय की स्थापना का प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण बच्चों तक उच्च शिक्षा को पहुंचाना था । इसी लक्ष्य के साथ इस महाविद्यालय की स्थापना 2022 में की गई थी । सरकार के उप सचिव श्री अमीत कुमार पुष्पक के पत्र के माध्यम से स्थाई संबंधन की सुचना प्राप्त हुई है । अब बच्चे सत्र 2025-29 के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर इस महाविद्यालय का चुनाव कर नामांकन ले सकते हैं ।