परशुराम महोत्सव में अरिस्टो एमडी भोला बाबू का हुआ जोरदार स्वागत



*विधान पार्षद नीरज कुमार ने किया सम्मानित, कई योजनाओं की हुई घोषणा*
मोकामा में परशुराम मंदिर के सौजन्य से आयोजित परशुराम महोत्सव में अरिस्टो एमडी भोला बाबू के पहुंचने से एक अलग ही माहौल बन गया इस अवसर पर जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे सबसे पहले बोल बाबू ने भगवान परशुराम जी का दर्शन किया पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात आयोजित परशुराम महोत्सव में पहुंचे जहां विधान परिषद नीरज कुमार द्वारा उन्हें अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात भोला बाबू ने मंदिर को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की और कहा की सभी धर्म संप्रदाय का देश में अलग-अलग स्थान पर भव्य पूजा स्थल है भगवान परशुराम के असम में मंदिर होने की भी चर्चा की और कहा कि अब मोकामा में मंदिर का भव्य निर्माण होगा जिसमें मैक्सिमम मदद की जाएगी 7:30 एक भव्य धर्मशाला पैदल पथ सहित कई योजनाओं की घोषणा की घोषणा होते ही जय परशुराम के जयघोष से गूंज उठा और भोला बाबू जिंदाबाद के भी जोरदार नारे लगे। इस अवसर पर पत्रकार अश्वनी कुमार कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा जदयू नेता जितेश कुमार हम पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार जदयू के युवा जिलाध्यक्ष संतोष रंजन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।।।।।