प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मखदूमपुर से संघ प्रतिनिधि का वार्ता


मखदुमपुर (जहानाबाद)
मखदुमपुर के पत्रांक 580 दिनांक 29/05/2025 के बुलावे पर अपराह्न 2 बजे प्रखण्ड संसाधन केंद्र मखदुमपुर कार्यालय में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट (मूल) के संघ प्रतिनिधि से वार्ता के क्रम में शिक्षकों के समस्या के निदान हेतु 12 सूत्री मांग पत्र पर सहमति बनी जिसमें अनुकंपा , लंबित वेतन भुगतान कालबद्ध प्रोन्नति, BPSC TR- 03 का PRAN जेनरेट कर वेतन भुगतान, वेतन विसंगति , वेतन निर्धारण एवं सेवा पुस्त का संधारण करने का स्पष्ट आश्वाशन के बाद दिनांक 31 मई को होने वाली धरना कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।
उपरोक्त वार्ता में शशि कुमार प्रखण्ड अध्यक्ष , ब्रजनंदन प्रसाद प्रखण्ड संयोजक , सुदर्शन कुमार जिला अध्यक्ष, मीना कुमारी जिला कोषाध्यक्ष , संजय कुमार जिला संगठन सचिव आदि उपस्थित रहे।
*शशि कुमार* प्रखण्ड अध्यक्ष
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट (मूल) मखदुमपुर, जहानाबाद