देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
प्रखंड बीस सूत्री की पहली बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
जहानाबाद प्रखंड के प्रखंड बीस सूत्री की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभाग वार चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा विस्तृत रूप से की गई एवं सदस्यों द्वारा उन योजनाओं में खामियों को बैठक में उठाया गया जिसे प्रोसिडिंग में लिया गया। संबंधित पदाधिकारी ने आश्वस्त किए है की जो भी खामियां है उसे जल्द दूर किया जाएगा। इस बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष रणधीर कुमार जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी आपूर्ति अधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेगा के अलावा प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं बीस सूत्री के सभी सदस्य उपस्थित रहे। प्रखंड बीस शु्त्री उपाध्यक्ष के नाते मैं भी इस बैठक में उपस्थित रहा एवं सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का निराकरण कराए।