प्रगति क्लासेज के छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत सफल होकर बच्चों ने परचम लहराया



जहानाबाद
जिला में शिक्षा के जगत में एक अलग पहचान *प्रगति क्लासेज* श्री कृष्ण महिला कॉलेज के सामने निचली रोड, जहानाबाद का जिसने इस बार फिर से इतिहास रच कर साबित कर दिया। सी०बी०एस ०ई के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में *प्रगति* क्लासेज के छात्र चुन्नू कुमार 90.8% सार्थक कुमार 93% तथा 15 बच्चों ने 80 से 95% मार्क्स लाया इसके अतिरिक्त अन्य सभी बच्चो ने 70प्रतिशत से अधिक शत प्रतिशत परिणाम लाकर अपने *कोचिंग* संस्थान और माता ,पिता और साथ ही जिला का नाम रोशन करने और गौरवान्वित करने का काम किया। इस मौके पूरे *प्रगति क्लासेज* परिवार के तरफ से सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्रों छात्राओ को शुभकामनाएं और सभी की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु साथ *प्रगति* क्लासेज परिवार आशीर्वाद और दुआ के साथ आपके हर मोड़ पर खड़ा है ।जिस तरह से आपने अपने परिश्रम और लगन के बल पर आज अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि आज जिला में अपने *प्रगति क्लासेज* का भी नाम को *गौरवान्वित* करने का काम किए हैं ।इसके लिए आपको प्रगति परिवार पुनः एक बार ढेर सारी बधाई और शुभकामना देता है और साथ ही मंगलमय जीवन का कामना करता हू। कि आप अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर ।एक सफल नागरिक बन कर अपने माता और पिता का सेवा करें ।और जिले के नाम को रोशन करें ।और *प्रगति क्लासेज* का भी नाम को रोशन करें ।बहुत-बहुत धन्यवाद।।