देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने पर  राजू बरनवाल  की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया




गया ।जी.बी रोड स्थित जदयू महानगर कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष महानगर गया  राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल  की अध्यक्षता में जदयू प्रदेश के द्वारा मौलाना उमर नूरानी, डॉ अरविंद सिंह, पुष्पेंदू पुष्प, अजय कुशवाहा, इकबाल हुसैन, शिवनाथ निराला, मुस्तकीम रंगरेज, लोदसन  को प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने पर  राजू बरनवाल  की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। बरनवाल  ने कहा कि जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्य्क्ष  संजय झा  एवं जदयू प्रदेश अध्यक्ष  उमेश कुशवाहा  के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दी गई  है इस जिम्मेवारी का सभी सम्मानित जदयू के सिपाही कुशलतापूर्वक निर्देशित कार्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन के प्रतीक बन चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के प्रति लोगों का विश्वास प्रगाढ़ हुआ है। उनके नेतृत्व में बिहार सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से संपूर्ण बिहार का सर्वांगीण विकास कर रही है। विधानसभा चुनाव नजदीक है और सभी सम्मानित लोगों ने एक स्वर में कहा कि एक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, जहां भी पार्टी लड़ेगी हम उसे मजबूती प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
  बरनवाल  ने कहा कि जदयू महानगर गया से बने निष्ठावान कार्यकर्ता को अगर संगठन में यह जिम्मेवारी दी गई है तो मैं इस निर्णय के लिए आदरणीय नीतीश  का आभारी हूं और विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दलीय प्रतिबद्धताओं के साथ मनोनीत सभी लोग सर्वस्व न्योछावर कर जदयू के पुष्पन पल्लवन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जदयू महानगर कार्यालय में सम्मानित होने के दौरान सभी लोगों ने कहा कि “मैं महान समाजवादी नेताओं जयप्रकाश नारायण, डॉ. लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों से प्रेरित हूँ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के नेतृत्व और विचारधारा पर पूर्ण भरोसा है और मैं पूरी निष्ठा से पार्टी की सेवा करता रहूंगा।”
प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति में सदस्य मनोनयन के उपरांत जदयू के प्रभारी अरमान  उर्फ़ गुड्डू,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ  विनोद कुमार जी, रामबली प्रसाद, शुभम कुमार उर्फ राजू, नरेश कुशवाहा, लालजी प्रसाद, गोपाल प्रसाद, अरविंद वर्मा, अवध बिहारी पटेल, दिवाकर , धनंजय शर्मा, सोनम दास, अरविंद प्रियदर्शी, बबन चंद्रवंशी, पीतांबर लोहारे, अरुण राव, मुन्ना पटवा, श्रीकांत कुशवाहा, अमर चंद्रवंशी, शिव शंकर दास, आशुतोष कुमार,भारती प्रियदर्शनी,बादशाह जी सहित गया जिले के जदयू कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की ओर से उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!