पी०पी० पब्लिक स्कूल में छात्र नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राम के विद्यालय प्रांगण में अलंकरण समारोह के तहत हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले छात्र नेताओं को सम्मानित किया गया । समारोह का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पी०पी०शैक्षणिक समुह के चेयरमैन डॉ० अभिराम शर्मा का स्वागत विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ किया । मालुम हो कि विगत 17 मई को विद्यालय में हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन सहित अन्य पदों पर बच्चों द्वारा चुनाव कराए गए थे । इन पदों पर चयनित छात्र -छात्राएं एक साल तक काबिज रहकर विद्यालय में होने वाली गतिविधियों का प्रतिनिधित्व करेंगी । इनमें विद्यालय के कक्षा – कक्ष का वातावरण, अनुशासन , खेलकूद सहित छात्र कल्याण प्रमुख कार्य हैं । निर्वाचित छात्र नेताओं में हेड बॉय के पद पर रुद्र , हेड गर्ल के लिए अलीशा कुमारी, डिप्टी हेड बॉय अनमोल कुमार, डिप्टी हेड गर्ल के पद पर आराध्य कुमारी निर्वाचित हुईं । वहीं विद्यालय में अलग -अलग हाउस में बटे कैप्टेन पद के लिए आकाश हाउस के सन्नी कुमार,वाइस कैप्टन शुभम, पृथ्वी हाउस के लिए आयुष राज ,वाइस कैप्टन कन्हैया, अग्नि हाउस के लिए प्रिंस कुमार, वाइस कैप्टन अति वत्स तथा त्रिशूल हाउस के लिए तेजस्वी कुमार कैप्टेन तथा नैतिक वाइस कैप्टन निर्वाचित हुए । इन निर्वाचित छात्रों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । इस मौके पर निर्वाचित छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ० शर्मा ने कहा कि आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें । छात्रों ने आपके कंधों पर जो विश्वास का भार दिया है उसे पालन करने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्र नेताओं का चुनाव विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों को नेतृत्व के गुण, जिम्मेदारी का एहसास और निर्णय लेने की क्षमता का अभ्यास करने का अवसर मिलता है। विद्यालय में छात्र नेताओं का चुनाव एक महत्वपूर्ण और शिक्षाप्रद अनुभव होता है जो छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है। जीत हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए डॉ० शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।