नाथ खरसा के प्रवीण कुंदन बने टेकारी के अनुमंडल पदाधिकारी , लोगों में हर्ष।


कलेर अरवल
समान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 बड़े अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है जिसमें अरवल जिले के प्रवीण कुंदन 2019 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी हैं इनका पहला पद स्थापना पटना में डीसीएलआर के पद पर पटना सिटी में हुआ था इसके बाद पटना में ही अपने बेहतर कार्यों के द्वारा विभिन्न प्रशासनिक पदों पर ख्याति प्राप्त की, वर्तमान में के जगदीशपुर भोजपुर में अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इनकी पहचान ईमानदार एवं सख़्त पदाधिकारी के रूप में होते रहा है यह मूलतः अरवल जिले के नाथ खरसा ग्राम के निवासी हैं इनके पिता औरंगाबाद जिला न्यायालय में कार्यरत हैं ।प्रवीण कुंदन को टेकारी अनुमंडल में नए एसडीओ बनाया गया है बिहार विधानसभा चुनाव के पहले गृह विभाग सामान्य प्रशासन की तरफ से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गयी है यह फेर बदल राज्य के स्थानीय प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने और प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम मान जा रहा है ।स्थानीय प्रशासनिक दक्षता में सुधार करने के लिए फेरबदल किए गए हैं इसकी मदद से युवाओं और अनुभवी अफसरों को विविध अनुभव करने का मौका मिलेगा चुनावी तैयारी और जन सेवा में गति लाने की कोशिश की जाएगी नगर निगम और अनुमंडल के बीच बेहतर समन्वय बनाने हेतु बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं बता दे की बेहतर जिला और अनुमंडलीय प्रशासन ही सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सकार करने में मदद करती है। प्रवीण कुंदन को टेकारी के अनुमंडल पदाधिकारी बनाए जाने पर जिले के कई गणमान्य लोगों ने प्रशंसा व्यक्त किया है और कहा है कि प्रवीण कुंदन एक बेहतर प्रशासनिक पदाधिकारी हैं और यह जहां भी रहे हैं वहां अपने बेहतर कार्यों के बदौलत एक अलग पहचान बनाई है। प्रशंसा व्यक्त करने वालों में अनिल कुमार लव शर्मा मृत्युंजय कुमार रिभु कुमार अरविंद कुमार कौशलेंद्र शर्मा विनोद शर्मा मुक्ति नारायण अनीश कुमार गुड्डू कुमार राम विनय शर्मा कृष्ण लाल अनंत, गोरख उर्फ राजीव शर्मा,नईम अंसारी, सहित अन्य लोग शामिल है