मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान, महिलाओं में दिखा विशेष उत्साह



जहानाबाद
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर जिला प्रशासन, जहानाबाद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र (विधानसभा संख्या-218) में पंचायत स्तर पुनहदा पंचायत के ग्राम भगवान खंधा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।
इस अभियान में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं, युवाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वालों पर केंद्रित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद तथा सहायक नोडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर आमजनों से सीधा संवाद स्थापित किया।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने (फॉर्म-6), नाम हटवाने (फॉर्म-7) एवं संशोधन (फॉर्म-8) की प्रक्रिया को सरल और सुलभ भाषा में समझाया।
कार्यक्रम में लोगों से लोकतंत्र की मजबूती हेतु “मतदान का संकल्प” भी दिलवाया गया। ग्रामीणों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ इस संकल्प को दोहराया –
“हम मतदान करेंगे, निर्भीक होकर, सही प्रतिनिधि चुनेंगे!”
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की पहचान से जुड़े दस्तावेज़ों की कठिनाइयाँ,दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों के लिए मतदान केंद्रों पर सुविधा, सूचना के अभाव में नाम छूटने की समस्या के निराकरण हेतु भी जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य है – “हर मतदाता तक पहुंचना, उसे उसके अधिकार के प्रति जागरूक करना और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना।