महिला संवाद में मंत्री श्री श्रवण कुमार की सक्रिय भागीदारी, महिला सशक्तिकरण को मिली नई ऊर्जा


जहानाबाद
जहानाबाद जिले में महिला संवाद कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई उम्मीद जगाई है। यह महज एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जनभागीदारी आधारित सामाजिक आंदोलन बन चुका है, जिसमें अब तक हजारों महिलाएं आत्मविश्वास के साथ मंच से अपनी बात रख चुकी हैं।
इसी क्रम में आज हुलासगंज प्रखंड के दावथु पंचायत अंतर्गत गंगापुर ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री, श्री श्रवण कुमार का अप्रत्याशित निरीक्षण इस पहल को और भी ऊर्जा प्रदान करने वाला क्षण रहा। मंत्री श्री कुमार का यह दौरा इस बात का प्रमाण है कि सरकार योजनाओं को केवल कागज़ों में सीमित नहीं रख रही, बल्कि जमीनी स्तर पर उसकी प्रगति और प्रभाव को भी गंभीरता से देख रही है।
आज के इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री रोहित मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री संजीव कुमार डीपीएम जीविका श्रीमती अनिता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री स्वाति कुमारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी तथा जीविका कर्मीगण उपस्थित रहे।