महिला संवाद कार्यक्रम के 25वें दिन में 1000+ महिलाओं की भागीदारी


जहानाबाद
महिला सशक्तिकरण को समर्पित ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज 25 वें दिन जिले के 16 चयनित स्थानों पर संवाद आयोजित हुए।बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अत्यंत सशक्त और दूरगामी पहल के रूप में उभरकर सामने आया है।
मुख्य विशेषताएँ:
LED युक्त संवाद रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी
मुख्यमंत्री संदेश पत्र का वाचन
प्रभावित महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियाँ
9576 आकांक्षाएँ अब तक मोबाइल ऐप पर दर्ज किए गए।महिलाओं द्वारा साझा किए गए अनुभव और आकांक्षाएँ, जिनकी संख्या अब तक 9576 तक पहुँच चुकी है, यह दिखाती हैं कि यह संवाद केवल एक सूचना कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मबल और आत्मनिर्भरता की बुनियाद रख रहा है।
385 ग्राम संगठनों में आयोजन पूर्ण
अब तक 70,000+ महिलाओं ने सहभागिता निभाई
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को निम्न योजनाओं की जानकारी दी गई:
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन/पोषाक/सायकिल योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना,जीविका के अंतर्गत सतत् जीविकोपार्जन योजनाएँ,बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति आदि।
यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को न केवल योजनाओं की जानकारी दे रहा है, बल्कि उन्हें अपने अनुभव और आकांक्षाएँ साझा करने का मंच भी प्रदान कर रहा है।बिहार के सुदूर गाँवों की महिलाएँ अब केवल योजनाओं की उपभोक्ता नहीं, बल्कि उनके निर्माण और निगरानी की सक्रिय भागीदार बन रही हैं — यही इस संवाद की सबसे बड़ी सफलता है।