महिला की उन्नति- बिहार की प्रगति— श्रीमती रागिनी कुमारी समन्वयक “नन्हे कदम” ।


जहानाबाद
सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशानुसार काको प्रखंड अंतर्गत टिकुली पर ग्राम में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वयक “नन्हे कदम” विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जहानाबाद के श्रीमती रागिनी कुमारी ने महिलाओं से संबाद करते हुए बताए कि बिहार सरकार ने महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु विभिन्न प्रकार की योजना चला रही है, जिसके अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनाव में सभी कोटि के पदों के लिए 50% आरक्षण, प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति में 50% आरक्षण, बिहार पुलिस एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण, खेल विश्वविद्यालय अभियंत्रण एवं चिकित्सा महाविद्यालय में नामांकन हेतु 33% आरक्षण लागू किए हैं, वही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के साथ विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया गया है तथा इन्होने स्पॉन्सरशिप योजना, दिव्यांग सशक्तिकरण योजना एवं नन्हे कदम विशिष्ट दत्त ग्रहण संस्थान में 0 से 6 साल के बच्चों से संबंधित जानकारी भी महिला संवाद में दिए, इस अवसर पर जीविका दीदी, नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर कुमार, नर्स प्रतिमा, जीविका दीदी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं की भागीदारी रही।