मांदिल निवासी ई.सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा जी के आकस्मिक निधन से पसरा मातम


जहानाबाद
जहानाबाद के ग्राम मांदिल निवासी सम्माननीय सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राम किशुन प्रसाद जी के लगभग 55 वर्षीय बड़े सुपुत्र ई.सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा जी को दि. 25.5.25 को पटना में इलाज के क्रम में आकस्मिक निधन हो गया जो बहुत ही दुखद घटना है, जिससे घर, परिवार एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, इन्होंने एसएसए शिक्षा विभाग में जेई के पद पर रहकर उल्लेखनीय कार्य किया। वहीं ग्रामीण विवाद के कारण मध्य विद्यालय मांदिल का भवन निर्माण न होने की स्थिति में थी, जिसे सुरेंद्र बाबू ने अपने सूझबूझ एवं काबिलियत से इस विद्यालय के भवन को निर्माण करा कर सैकड़ों सैकड़ों विद्यार्थियों के हित में सराहनीय कार्य किया था। ये बहुत ही सामाजिक एवं नेक दिली इंसान थे।इनके याद में आज दिनांक 26.5. 2025 को रा. मध्य विद्यालय मांदिल में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि स्व. ई. सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा जी के दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा इस विकट दुख की घड़ी में इनके परिवार वालों को सहनशक्ति मिले । गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सह म.वि.मांदिल(जहानाबाद) के प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी,राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय, जिला महासचिव विनोद यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव,सहायक शिक्षक अरुण कुमार सिंह, शीला कुमारी, रानी अर्पणा, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, राकेश रंजन कुमार, सरिता कुमारी, अखिलेश प्रसाद सिंह,सतीश सुंदरपुरी ,कुमारी चित्रांगदा, ऋषिकांत कुमार, कुमार नवनीत, विभा वर्मा, रौली कुमारी, श्याम कुमार , शक्ति कुमार,गंगा पासवान, कंजीत मांझी ,समेत समस्त विद्यालय परिवार।